पॉलिटिक्स
शिव बारात आमंत्रण सहित धमतरी की विभिन्न माँगो के लिए मुख्यमंत्री से मिले युवा नेता आनंद पवार
शिव बारात आमंत्रण सहित धमतरी की विभिन्न माँगो के लिए मुख्यमंत्री से मिले युवा नेता आनंद पवार
धमतरी नगर के विभिन्न चौक चौराहों के व्यवस्थितिकरन सौंदर्यीकरण सहित नगर के सभी पहुँच मार्गो के उन्नयननेशनल हाईवे के शोल्डर्स पटरी का समतलीकरण,जर्जर सरकारी स्कूलों की रिपेयरिंग एवं निर्माण, शत प्रतिशत अनुदान प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती एग्रो मॉल सहिंत विभिन्न माँगो को लेकर युवा नेता आनंद पवार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी से मुलाकात किये,एवं महाशिवरात्रि पर्व पर बूढ़ेश्वर महादेव के विवाह बारात का, नमः शिवाय का शाल पीला चावल देकर आमंत्रण दिया।