
आरंग: नगर पालिका परिषद आरंग के तत्वाधान में आज 2 अक्टूबर महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत पुस्कार वितरण का भव्य आयोजन किया गया। 1 अक्टूबर को एक घण्टे का श्रमदान बच्चों के द्वारा किया गया जिसमें मुक्ति धाम आरंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश बच्चों के माध्यम से पहुँचाया गया। जिसमें सृजन सोनकर के स्काउट गाइड, रेडक्रॉस के विद्यार्थियों व बाल पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिसमें शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने स्वच्छता के महत्व को जाना और समझा।
साथ ही आज रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नारे लेखन व नुक्क्ड़ नाटक , व स्वच्छता के तहत प्रश्नोत्तरी का आयोजन नवीन नगर पालिका भवन में आयोजित हुआ जिसमें आरंग के सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय आरंग के बच्चों ने बढ़कर कर हिसा लिया।
रंगोली प्रतियोगिता में कुमारी रोशनी साहू व हीना टोन्ड्रे प्रथम,गरिमा साहू, काव्या सोनकर,अंजली सोनकर द्वितीय,राजेश्वरी साहू,धनेश्वरी साहू,अनुष्का देवांगन व पलक चन्द्राकर तृतीय, नारा लेखन में खुशबू साहू पैरे से लिखा गया नारा प्रथम,गरिमा सोनकर द्वितीय, श्रद्धा शंख के द्वारा पॉलीथिन से लिखा गया नारा तृतीय, ड्राइंग प्रतियोगिता में कु गायत्री साहू प्रथम, सोमनाथ साहू द्वितीय, हेमाराय तृतीय , नुक्क्ड़ नाटक में कुसुम सोनकर ग्रुप प्रथम व सत्यप्रकाश साहू ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में कुमारी हेमाराय का द्वितीय स्थान पर रही। साथ ही नगर पालिका परिषद आरंग के cmo व पार्षद जीतू शरद गुप्ता की ओर से बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु 551, 500,500 के प्रश्न समसामयिक घटनाओं पर पूछे गए जिन पर सृजन सोनकर के बच्चों का ही दबदबा रहा।
इसके साथ ही 101,रुपये 50 रुपये के पुरस्कार हर प्रश्नों पर रखे गए थे।जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर ,नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री नरसिंग साहू,पार्षद जीतू शरद गुप्ता,ध्रुवकुमार मिर्धा, एल्डर मेन भरत लोधी,प्रकाश बासवाल,अंकिता चन्द्राकर, लक्ष्मण पाल,आशा जलक्षत्री, सहित नगर पालिका के कर्मचारी व विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों सहित शिक्षकों की भी उपस्थित रही।
बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर,उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर, सह सचिव श्री सियाराम सोनकर, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, प्रधान पाठिका श्रीमती भारती वर्मा, सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान, स्काउट प्रभारी लक्ष्मीनारायण पटेल,गाईड प्रभारी हेमलता बेलगहे, हंसराज जलक्षत्री,सोहागा देवांगन, कैलाश साहू,दुर्गेश साहू त्रिलोक साहू दीपक वर्मा,रोहित यादव नागेश्वर साहू ,धर्मेंद्र सोनी सहित सभी शिकक्षकों ने बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की ।