
बागबाहरा खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के आग्रह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कोमाखान में कालेज एवम आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की घोषणा की। सरकार का यह कदम कोमाखान क्षेत्र वासियो के लिए शैक्षणिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
किखट्टी,सेनभाठा,अमनपुरी,भालूकोना,परसूली,पंडरीपानी,कारागुला,परकोम,
राटापाली,झलमला, झिटकी,कोकड़ी ,मुड़पार,द्वारतराकला,द्वारतरा खुर्द,नवाडीह, भलेसर,खैरटकला,पलसीपानी,टूहलू,टेका,,कछारडीह,कोसमर्रा, कसेकेरा ,भोथा,टेंगराही,आदि दूरस्थ आदिवासी अंचल के गांवों के 80 प्रतिशत छात्र-छात्राएं बारहवीं कक्षा के बाद गांव से कालेज की दूरी अधिक होने के कारण महाविद्यालय स्तर की शिक्षा ग्रहण नही कर पाते थे.
और उन्हें उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ता था। विद्यार्थियों के इस पीड़ा को विकासपरक सोच रखने वाले खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के लाडले विधायक द्वारिकाधीश यादव ने अपने भागीरथ प्रयास से कोमाखान में कालेज की सौगात देकर युवाशक्ति एवम क्षेत्र की जनता को सम्मानित किया है।
Read More: CG NEWS: इस स्कूल के छात्र दिन-ब-दिन हो रहे हैं बेहोश, पानी की अव्यवस्था को लेकर..
इसी तरह मुख्यमंत्री ने कोमाखान में शासकीय आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का उपहार भी दिया है। फलतः कोमाखान क्षेत्र के बच्चे बिना किसी शिक्षण शुल्क के पहली से बारहवीं तक इंग्लिश मीडियम से निर्बाध शिक्षा ले सकेंगे। सरकार के इन दोनों निर्णयों से कोमाखान क्षेत्र की शैक्षिक स्तर में आमूलचूल परिवर्तन होगा और क्षेत्र के बच्चे शैक्षिक प्रगति के उच्चतम बिंदुओं को स्पर्श करने में सक्षम बनेगें।
Read More: CG NEWS: रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारकों के प्रयोग पर रोक
शैक्षिक प्रगति के इन दोनों ऐतिहासिक सौगातों के लिए खल्लारी विधानसभा के लाडले विधायक द्वारिकाधीश यादव को कोमाखान क्षेत्रवासियों ने उनके इस भगीरथ प्रयास के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।