वीडियो न्यूज़:- उत्तराखंड में बारिश की कहर से 40 लोगो की मौत, छत्तीसगढ़ के पर्यटक भी फसे……..
![](https://rjnewslive.com/wp-content/uploads/2021/10/Screenshot_20211020-130334_Twitter-1.jpg)
नई दिल्ली :- उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश के कारण 40 लोगों की जान चली गई। कई लोग मकान गिरने के बाद मलबे में ही दबे रहे। इसमें सबसे ज्यादा 25 मौतें नौनीताल में हुई हैं।
नैनीताल में 25 लोगों की मौत
स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक, सोमवार को कुमाऊं में पांच लोगों की मौत हुई. SEOC ने कहा कि मंगलवार को नैनीताल से 25, अल्मोड़ा से 3 और चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
भू-स्खलन के कारण नैनीताल जाने वाले रास्ते ब्लॉक हो गए हैं. नैनीताल राज्य के बाकी हिस्सों से दूसरे दिन भी कटा रहा. नैनीताल के माल रोड और नैनी झील के किनारे स्थित नैना देवी मंदिर में पानी भर गया, जबकि भूस्खलन के कारण एक हॉस्टल की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। पुष्कर सिंह धामी ने उधमसिंह नगर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के बाद कहा, “राज्य में आई आपदा में 40 लोगों की मौत हुई है. मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए और जिनके घर टूटे हैं उन्हें 1 लाख 9 हजार रुपए दिए जाएंगे. जिन्हें पशु हानि हुई है उनकी भी सहायता की जाएगी.”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. बाजपुर, रामनगर, किच्छा और सितारगंज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर उन्होंने बाढ़ का जाय