गरियाबंद पुलिस द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा माह का किया गया समापन…

गरियाबंद:- गरियाबंद पुलिस द्वारा दिनांक 15.01.2024 से 14. 02. 2024 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह, जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । इस दौरान गरियाबंद पुलिस कप्तान उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल के मार्गदर्शन में विभिन्न यातायत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यातायात जागरूकता हेतु माहभर स्कूल एवं कॉलेज में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही साथ जन जागरूकता रैली हेलमेट रैली, वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र प्रशिक्षण शिविर, आम सड़क एवं हाट बाजारों में जागरूकता अभियान, चौक चौराहा में वाहन चालकों को समझाइए एवं अन्य कार्यक्रम के माध्यम से हेलमेट धारण करने, सीट बेल्ट आवश्यक रूप से लगाने, वहां नियंत्रित गति से ही चलाएं ,शराब पीकर वाहन ना चलाना, दो पहिया वाहनों में तीन सवारी ना चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नही करने, इसके अलावा सभी को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में विनम्र अपील गया।
कार्यक्रम के दौरान ADM अविनाश भोई, डीएसपी मुख्यालय सुश्री निशा सिन्हा, डीएसपी लाइन गोपाल वैश्य, रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर, RTO officer रविन्द्र ठाकुर, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक कृष्ण प्रसाद जांगड़े, उपाध्यक्ष सुरेंद्र रामटेक, सम्मानीय नागरिक विन्नु दाशवानी, ज्ञानेश तिवारी, आशिफ मेमन, रिज़वान मेमन, हरीश भाई ठक्कर, वन सिन्हा यातायात प्रभारी ASI रामाधार मरकाम, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।