मुख्यमंत्री मुख्य सचिव सहीत जिले से लेकर प्रदेश तक के अधिकारी कर चुके है विश्राम गृह से बना भोजन लेकिन कीचन हाल कोई आज तक झांका नही कभी गिर सकता है जर्जर किचन शेड भवन…….

प्रतापपुर / चौकीए नही ऐ तस्वीरे किसी ग्रामीण के घर की नहीं बल्कि वन विभाग प्रतापपुर के विश्राम गृह के किचन शेड का है कहने को तो यहां छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री मुख्य सचिव जिले के कलेक्टर सहीत जिले व प्रदेश के अनेकों अधिकारी कर्मचारी निरीक्षण के दौरान यहां पहुंचते हैं और यहां के किचन शेड में बने भोजन का सेवन भी कर चले जाते हैं लेकिन किसी का नजर यहां के जर्जर हो चुकी किचन शेड भवन पर नहीं पड़ती है जानकार बनाते हैं कि इस किचन सेट और विश्राम गृह का निर्माण 1956- 57 में की गई थी तब से लेकर आज तक चल रही है भवन की स्थिति इतनी खराब है हो गई है की कभी भी गिर सकती है किचन सेट में बने चूल्हे खिड़की दरवाजा टूट-फूट चुके हैं
लेकिन अन्य विभागों से आए हुए अधिकारी कर्मचारी मंत्री नेतागण विधायक ने कभी इसकी सुध तो नहीं ली परतुं वन विभाग में पदस्थ अधिकारी भी इस और अपना ध्यान कभी नहीं दिए अब देखना है कि खबर प्रकाशन के बाद वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस ओर ध्यान देते हैं कि नहीं या फिर कोई हादसा का इंतजार करने के बाद ही इसका पुनर्निर्माण होगा यह समय ही बताएगा