छत्तीसगढ़बड़ी खबरराजधानी रायपुर

कुलपति एवं कुलसचिव द्वारा राष्ट्रगान का अपमान। एलपी

कुलपति एवं कुलसचिव द्वारा राष्ट्रगान का अपमान

0 गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुपलती एवं कुलसचिव द्वारा राष्ट्रगान का अपमान किया गया जिसमें देखा गया कि कुलपति एवं कुलसचिव द्वारा जब ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान शुरू हुआ तो आपस में बातचीत कर हाथ मिलाकर राष्ट्रीय गान का अपमान किया गया जिसके लिए आज एनएसयूआई रायपुर द्वारा विरोध किया गया।

0
विरोध के दौरान एनएसयूआई के द्वारा कुलपति एवं कुल सचिव महोदय को श्रीफल पीले चावल और अगरबत्ती जला कर उनके सद्बुद्धि एवं उनके नजर उतारने का प्रदर्शन सामने दिखा। कुलपति महोदय द्वारा इस कृत्य के लिए शर्मिंदगी महसूस की गई एवं उन्होंने कहा कि वे खुद इस कृत्य के लिए शर्मिंदा है।

लगातार यूनिवर्सिटी में देखा जा रहा है कि आए दिन सामने कुछ ना कुछ नए मुद्दे आ रहे हैं और कुलपति महोदय द्वारा अभी तक उन्हें यह समझ नहीं आया है कि उन्हें यूनिवर्सिटी कैसे चलना है। लगातार लगातार एनएसयूआई के साथियों द्वारा यूनिवर्सिटी में घेराव एवं विरोध प्रदर्शन करना जारी है बट नहीं पता की इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति की आंखें कब खुलेगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से एनएसयूआई शुभम शर्मा,मोनू तिवारी, रजत ठाकुर, अनुज शुक्ला , गवेश साहू, मेहूल,मनीष, तनिष्क, ओज, शॉन्टी,सौरभ,विकास, रितेश आदि छात्र नेता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button