छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
राष्ट्रपति को जीते जी दे दिया गया श्रद्धांजलि,, लोरमी विकास खंड के ठाकुर राम सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला राम्हेपुर का है मामला…….
मुंगेली :- पुरा मामला मुंगेली जिला के विकास खंड लोरमी का है जहां
ठाकुर राम सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला राम्हेपुर प्राचार्य और उसके सहयोगी शिक्षकों के द्वारा देश के प्रथम नागरिक को जिंदा ही श्रद्धांजलि अर्पित कर दिया गया जब इसकी सूचना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डिंडोरी प्रवक्ता पप्पू लुनिया और ब्लॉक उपाध्यक्ष कौशल जायसवाल को पड़ी तो स्कूल में जाकर पूरे मामले की जानकारी प्राचार्य से लिया गया तो उसने स्वीकारा कि गलती हुआ है
लेकिन गलती किसने किया है यह हमें पता नहीं है अब देखने वाली बात यह है कि खबर प्रसारण उपरांत शिक्षा विभाग द्वारा क्या कार्यवाही किया जाता है या कार्यवाही के नाम में खानापूर्ति कर दिया जाता है