छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में फूल ड्रेस रिहर्सल शुरू….
पुलिस परेड ग्राउंड में फूल ड्रेस रिहर्सल शुरू
15 अगस्त को लेकर की जा रही है फाइनल रिहर्सल
कोरोना के मद्देनजर इस बार किए गए हैं कई बदलाव
सभी प्लेट्यून्स को मास्क पहना अनिवार्य
सभी प्लेट्यून्स का करवाया गया है कोरोना टेस्ट
स्काउड गाइड और एनसीसी के परिधान में शामिल किया गया है मास्क
स्काउड गाइड और एनसीसी से शामिल होने वालों को भी करवाना होगा कोरोना टेस्ट
स्कूली छात्रों को इस बार परेड में शामिल होने की अनुमति नहीं
बाहरी लोगों नहीं होंगे कार्यक्रम में शामिल
इस बार परेड का अयोजन नहीं केवल सम्मान गार्ड ही दिया जाएगा ।