रायपुर धरसीवां क्षेत्र के ग्राम सांकरा के साप्ताहिक बाजार में लगातार लुटपात व्यपारीयो में भय का माहौल|
रायपुर धरसीवां क्षेत्र के ग्राम सांकरा के साप्ताहिक बाजार में लगातार लुटपात व्यपारीयो में भय व्याप्त*
धरसीवां क्षेत्र के ग्राम सांकरा में सबसे बड़ा बाजार के रूप मे जाना जाता है जाता है
औद्योगिक इकाई से घिरा हुआ है ऐसे में लूटेरे द्वारा लुटपाट सरेआम भरे बाजार पर गल्ला उठाकर ही भागने लगे और उसके बाद उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा ही उल्टा चोर कोतवाल को डांटे यह स्थिति देखने को मिल रही हैं ऐसे में व्यापारीयों के मन में डर व भय व्याप्त हैं आखिरकार ऐसे ही मामला सामने भी आ चुके हैं लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है जिसके चलते पूरे औद्योगिक क्षेत्र में शाम ढलते ही लोग आने जाने के लिए डरते हैं जिसके कारण यहां के व्यापार भी प्रभावित होने लगे हैं यहां लोग मार्केट करने के लिए सोचते हैं सप्ताहिक बाजार के पास पंचायत में सीएसआईडीसी के द्वारा हाई मास्क स्ट्रीट लाइट कई महीनों से बंद पड़े हैं ग्राम पंचायत सांकरा के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद भी मरम्मत कार्य अधूरा है जिसका बाजार पर फायदा उठाकर लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देते हैं जिसके चलते आए दिन स्थानी लोग व्यापारी वर्ग लुटेरों से परेशान हैं ।