
राजिम। धार्मिक एवं साहित्यिक नगरी राजिम के शासकीय श्री राजीव लोचन महाविद्यालय का आज के ही दिन 27 जुलाई 1972 को स्थापना किया गया था। सन 1972 से सन 2021 के इस महाविद्यालय के संचालन में 49 वर्ष पूर्ण होंने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा आज के दिन स्थापना दिवस सन 2022 को स्वर्ण जयंती के रूप में मनाया जाएगा ।इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्यातिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गिरीश राजानी कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गंधेश्वरी् सिंह प्राचार्या ,विशेष अतिथि रामकुमार गोस्वामी, रामकुमार साहू एवं पुष्पा गोस्वामी नगर पंचायत सभापति , नगर पंचायत के एल्डरमेन ने पार्षद निधि से राशि प्रदान कर
महाविद्यालय के विकास के लिए देने की घोषणा की किया गया साथ ही स्वर्ण जयंती लोगो का विमोचन किया गया महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का संचालन जी पी यदु ने किया एवं आभार व्यक्त प्राध्यापक डॉ सोनिता सत्संगी ने किया ।इस अवसर पर और अतिथियों में सरिता यदु, सुनील तिवारी, योगेश साहू महाविद्यालय के
प्राध्यापकगण आशुतोष गोयल, गोवर्धन यदु, डॉ संगीता झा, डॉ समीक्षा चंद्राकर,प्राध्यापक चित्रा खोटे, सहित और भी शिक्षक गण एवं एन सी सी, एन एस एस, सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओ जीतू सोनकर, प्रिंश गुप्ता , दुर्गेश पटेल, रेमन, झम्मन ओंकार साहू सहित और भी उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम कोविड नियमों का पालन करते हुए किया गया । इस संबंध में महाविद्यालय की प्राचार्या गंधेश्वरी सिंह के द्वारा जानकारी दिया गया l