रायपुर ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत माना बस्ती स्थित शराब दुकान को पूर्ण लॉकडाउन के अवधि में प्रारंभ कर सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अत्यधिक बन रहा है आसपास के ग्रामवासी इससे चिंतित है।
इस चिंताजनक विषय को लेकर आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं आबकारी मंत्री को भी ज्ञापन दिया गया। सभी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस चिंताजनक विषय पर कार्यवाही किया जाएगा जिससें की आसपास के ग्रामवासी स्वस्थ एवं सुरक्षित रह कर कोरोना महामारी से लड़ने एवं जीतने की कोशिश कर सकेंगे।