माननीय कलेक्टर महोदय जी से मिले –राज मानस संघ पदाधिकारी गण
माननीय कलेक्टर महोदय जी से मिले –राज मानस संघ पदाधिकारी गण
धमतरी -पूरे प्रदेश में कोविड-19 के चलते 144 धारा लागू किया गया था l जिसके कारण धार्मिक, सांस्कृतिक, रामायण ,नवधा रामायण ,अखंड रामायण ,मानस गान सम्मेलन एवं मानस प्रतियोगिता का आयोजन पर विराम लग चुका है l वर्तमान स्थिति में संक्रमण की दर में कमी को देखते हुए राज मानस संघ धमतरी के पदाधिकारी गण एवं मानस शक्ति केंद्र के पदाधिकारी गण हमारे जिला के कलेक्टर महोदय पी एस एल्मा जी से सौजन्य मुलाकात कर निवेदन किया कि हमारे जिला में संक्रमण की दर निरंतर घट रही है l धार्मिक, सांस्कृतिक, रामायण ,नवधा रामायण, अखंड रामायण, मानस गान प्रतियोगिता एवं सम्मेलन का कार्यक्रम प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान करें l माननीय कलेक्टर महोदय ने आश्वस्त किया कि पूरे जिले में धार्मिक, रामायण ,नवधा रामायण, मानस गान सम्मेलन एवं प्रतियोगिता का आयोजन कर सकते हो l इस पर कोई पाबंदी नहीं होगी लेकिन कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा l माननीय कलेक्टर महोदय जी के आश्वासन के बाद पूरे धमतरी जिला में मानस गान प्रतियोगिता एवं सम्मेलन के आयोजक समिति अपने अपने गांव में कार्यक्रम संपादित करा सकते हैं l मुलाकात करने वाले सर्वश्री अर्जुन पुरी गोस्वामी जी अध्यक्ष राज मानस संघ धमतरी, सियाराम साहू ,डोमार सिंह दादरा संरक्षक ,सलाहकार -चंपालाल साहू ,दुष्यंत पटेल, अग्निवंशी जी, शिवदयाल साहू, राजाराम साहू, सचिव डॉ जे एल देवांगन डॉ भूषण चंद्राकर ,दानी राम साहू ,सीताराम गजेंद्र,पुनीत राम सिन्हा ,कमल नारायण गंधर्व ,नेतराम साहू एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे l उक्त जानकारी राज मानस संघ सचिव डॉ जे एल देवांगन ने दी l