छत्तीसगढ़
माँ विंध्यवासिनी युवा रक्तवीर टीम के सदस्य ने किया रक्तदान

माँ विंध्यवासिनी युवा रक्तवीर टीम के सदस्य ने किया रक्तदान
धमतरी-वर्तमान में रक्तदान के क्षेत्र में निशुल्क सेवा देने वाले आज बहुत कम लोग है पर जितने लोग रक्तदान करते है उसमें से अधिकतर लोग युवा है जो रक्तदान की महत्व को समझ कर रक्तदान करने को सामने आते है और रक्तदान करते है और लोगो का जीवन बचाते है, आज धमतरी जिला में रक्तदान के क्षेत्र में बहुत से समिति कार्य कर रही है जिसमे से एक समिति माँ विंध्यवासिनी युवा रक्तवीर टीम धमतरी के नाम से भी संचालित किया जा रहा है जिसके सक्रिय सदस्य रोशनपुरी गोस्वामी ने अपना बहुमूल्य रक्तदान जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती एक मरीज चेतन जी के लिए किया है जिसके लिए माँ विंध्यवासिनी युवा रक्तवीर टीम के अन्य सदस्य गोपी कुर्रे, रुद्रनिकेतन यादव, अमित सोना, कामेश नगारची, कृष्णा नगारची, राहुल , सोनू साहू, अजय साहू आदि सदस्यों ने आभार व्यक्त किया है तथा इस समिति के सक्रिय सदस्य गोपी कुर्रे ने सभी युवाओं से अपील किया है कि वो भी रक्तदान के क्षेत्र से जुड़े और अन्य समाज सेवा कार्यो में जुड़ कर मानवता की , देश की सेवा करे और जब मौका मिले तब रक्तदान करे और किसी अनजान व्यकि की जान बचाई, जीवन बचाने से बढ़ कर और कोई दूसरा पुण्य कार्य कोई नही है।