लुकेंद्र साहू: महासमुन्द
महासमुंद से 17 किमी दूर तुमगांव थाना के अन्तर्गत जोबा गांव में आज सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई । इस दिल दहला देने वाली हत्या को देखकर गांव में भयावह जैसी स्थिति हो गई है । वहीं चार अन्य घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव लाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार जारी है। बीएमओ डॉ विपिन रॉय ने बताया कि घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर किया जा रहा है। तुमगांव थाना क्षेत्र के जोबा गांव की यह घटना है। जब अल सुबह ग्रामीण नींद से जागे तो लहूलुहान पड़े लोगों को देखा। धारदार हथियार से गले में वार कर मौत के घाट उतार दिया है। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय जागृति पति ओस कुमार, उसकी 16 साल की बेटी टीना और नौ साल का बेटा मनीष को मार डाला गया है और अन्य चार मृतक के परिजन ही हैं जो कि घायल हो गए हैं । घायलों में इनमें मृतक जागृति के पति ओस कुमार (43), ओस कुमार की बुजुर्ग माता अनार बाई (65), और ओस कुमार के दो संतान ओमन (20) और गीतांजलि उर्फ कोंदी (18) घायल हैं। इनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया जा रहा है। हत्या को वजह पारिवारिक जमीन विवाद बताई जा रही है। पुलिस गांव के ही परस गायकवाड़ (62) और ब्रिजसेन गायकवाड़ (27) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस बल बड़ी संख्या में घटनास्थल पर तैनात किया गया है और पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।