महाशिवरात्रि पर्व पर डुबान क्षेत्र के पुरातन धरोहर स्थलों में आयोजित महाशिवरात्रि मेला एवं गांधी मंदिर में मुर्ति स्थापना में पहुंची विधायक रंजना साहू
महाशिवरात्रि पर्व पर डुबान क्षेत्र के पुरातन धरोहर स्थलों में आयोजित महाशिवरात्रि मेला एवं गांधी मंदिर में मुर्ति स्थापना में पहुंची विधायक रंजना साहू
धमतरी- विधानसभा क्षेत्र के डुबान दौरे के दौरान विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने प्रकृति की गोद में विराजमान ग्राम कोड़ेगाव (बी) में मां मंकेशरी माता के मंदिर में चरणस्पर्श कर पुजा पाठ कर महाशिवरात्रि मेला में सम्मिलित होकर ग्राम सटियारा में स्तिथ गांधी मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भारत माता, राम जानकी दरबार, राधा-कृष्ण , भगवान विष्णु जी की मूर्ति कि स्थापना के साथ साथ निर्मित मंदिर का लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। विधायक ने मूर्ति स्थापना, लोकार्पण, पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए मेला का आनंद लिए। विधायक ने कहा कि प्रकृति की अविरल छटा में विराजमान हमारी भारतीय संस्कृति की मूल्यवान पुरातन धरोहर के रूप में डुबान क्षेत्र की पहचान बन गई है, धीरे-धीरे क्षेत्र का विकास हो रहा है, हमारी अंचल की लोक संस्कृति लोक साहित्य की झलक निरंतर दिखाई देती है। महात्मा गांधी जी अहिंसा के प्रतीक हैं और इस प्रकृति की गोद में उनकी मंदिर में मां भारती की प्रतिमा की स्थापना निश्चित ही इस क्षेत्र के लिए अनमोल कड़ी है। डुबान क्षेत्र में विभिन्न पुरातन धरोहर है, जिससे इस क्षेत्र में आने के लिए पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं। महाशिवरात्रि के पावन पर्व एवं मंदिर निर्माण पुर्ण होने पर उसमे मुर्ति स्थापना पर विधायक ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
प्रदेश भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी दयाराम साहू ने कहा कि यह पूरा अंचल धर्ममय ज्ञानमय के रूप में विकसित हो रहे हैं। विधायक के द्वारा इस क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति दिलाई है, उसका लाभ भी समस्त क्षेत्रवासियों को मिला है। समिति के द्वारा पावन प्रांगण में प्रसादी रुपी भंडारा का किया गया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू , शैलेश नाग , पूर्णिमा बनपेला , सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ,जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव, गंगरेल मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन, सरपंच सत्यवती सिन्हा , भाजपा युवा मोर्चा वीरेंद्र साहू , नीलू रजक, भारत माता सेवा समिति, गांधी मंदिर समिति, आदीवासी समाज सहित क्षेत्रवासी एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।