
बारसूर । बारसूर में आम का पेड़ दिन में अचानक गिर गया। उसकी चपेट में आकर तीन व्यापारी के दुकान क्षतिग्रस्त हो गए। उनमें रहे तीन व्यापारी घायल हो गए। आम की टहनी टूटने से कई सामान खराब भी हो गई। गिरे पड़े की वजह से व्यापारियों को शताने लगा डर।
बारसूर में नया बाजार सेड काफी पेड़ पुराना हो चुका है और भी पेड़ गिरने का संभावना है । शुक्रवार करीब साढ़े चार बजे वह ढंगाल टूट कर बाजार सेड स्थित पर जा गिरा। इससे तीन व्यापारी में से एक की दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। उनमें सामान बेच रहे व्यापारी श्रीमती रसिया बाई, अनिल भास्कर दो अन्य व्यक्तियों का घायल होने की खबर है। तीनों किसी तरह बाहर निकले और एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई तो किसी तरह बोलेरो वाहन से बारसूर उपस्वास्थ्य केन्द्र लाया गया , जिसकी स्थिति को देखते हुए वेहतर उपचार के लिए दंतेवाड़ा से फोन कर एंबुलेंस बुलाया। जिन्होंने ने उन्हें दंतेवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया।
पेड़ की चपेट में आने से दूसरे व्यापारियों की दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई।
इससे घायलों लोगों को बाजार स्थान से बाहर निकालने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों के लिए आगे आए और आम पेड़ की ढंगाल को हटाने के प्रयास में जुटे हुए थे।