ब्रेकिंग् मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आखिर क्यों किया बीजेपी ने विरोध, इन सात मुद्दों पर दिया जवाब cm…..

महंगाई को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- भाजपा जब से केंद्र में सत्ता संभाली है, उनको कुछ समझ नहीं आ रहा है.. उन्हें ना किसानों की बात समझ आता है, ना महिलाओं की बात समझ आता है.. और यह महंगाई इसलिए नहीं कि पेट्रोल-डीजल की उपलब्धता नहीं है.. बल्कि यह सरकार की गलत नीतियों की वजह से है। पहले नोटबंदी किया, फिर जीएसटी लगाया, फिर लॉकडाउन गलत ढंग से लगाया इसलिए महंगाई बढ़ रही है। और सबसे बड़ी महंगाई का कारण पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत कम है.. इसके बावजूद यहां एक्साइज ड्यूटी बहुत ज्यादा लगाई गई .. मोदी सरकार की गलत नीतियों का परिणाम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
खाद की किल्लत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- यह प्रदेश की नहीं, बल्कि राष्ट्रीय समस्या है.. भारत सरकार खाद की पूर्ति नहीं कर पा रही है.. डिमांड जो भेजी गई है, उसमें भी भेदभाव किया जा रहा है.. मध्यप्रदेश को 50% भेजा गया है जबकि छत्तीसगढ़ में उससे भी कम रसायनिक खाद उपलब्ध कराई गई है… सरकार दुर्भावना से काम कर रही है। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ अन्याय कर रही है …
राज्यपाल से मुलाकात के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा – बहुत सारे बिल के बारे में चर्चा हुई, राज्यपाल महोदया कि ओर से भी कुछ बातों को लेकर ध्यान दिलाया गया… खासकर फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहें लोगों के मसले पर चर्चा हुई। हमारी सरकार आने के बाद फर्जी जाति प्रमाण पत्र वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.. लोग कोर्ट में जाकर स्टे ले आते हैं और नौकरी कर रहे हैं.. उसके लिए भी न्यायालय से गुहार लगाया गया है। साथ ही पेंडिंग विधेयकों को लेकर भी चर्चा हुई …।
जनसंख्या नियंत्रण बिल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – यही भारतीय जनता पार्टी है, जब नसबंदी कार्यक्रम चला था तो इन्होंने विरोध किया था, यदि 70 के दशक में नसबंदी को आगे बढ़ाते तो आज जनसंख्या नियंत्रित रहती है। लेकिन उस समय तमाम विपक्ष के लोग उसको मुद्दा बनाएं जिसके कारण से जनसंख्या नियंत्रण वह पूरा कार्यक्रम प्रभावित हुआ था.. आज कानून बनाकर नियंत्रण की बात की जा रही है …कानून से कोई समस्या का समाधान नहीं होगा.. जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे… जन जागरण बहुत जरूरी है। केवल राजनीति करने के लिए कानून नहीं बनाना चाहिए।
जेसीसी जे के 2 विधायकों के कांग्रेस प्रवेश को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – हमारी बहुमत तीन चौथाई से अधिक है किसी पार्टी को तोड़ने की हमारी कोई इच्छा नहीं है लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के सामने आए के सामने यदि प्रस्ताव रखे तो विधानसभा अध्यक्ष वे किस तरह से व्यवस्था करते हैं यदि उनके लिए अलग बैठने की व्यवस्था रहते हैं तो अध्यक्ष जी विचार करेंगे उनके लिए…।
कृषि कानून पर बीजेपी नेताओं के अलग-अलग बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा – जो तीन काले कानून बनाएं .. उसके वापसी के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी लड़ाई लड़ी… और हमारे नेता राहुल गांधी ने सबसे पहले आवाज बुलंद की… ट्रैक्टर रैलियां की.. अभी भी किसान आंदोलनरत 7 महीने से ऊपर हो चुका है, लेकिन भारत सरकार की हठधर्मिता के कारण वह आंदोलन चल ही रहा है। उनकी बात सुनकर जल्दी इसे समाप्त किया जाना चाहिए..।
निजी क्षेत्रों के मदद से स्वास्थ सुविधाओं लाने की बात को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के विरोध पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – बहुत सारे काम जो है इंटर डिपार्टमेंटल होता है, इसमें सभी विभागों को उसकी रायशुमारी के लिए भेजी जाती है और उनके जो विचार आते हैं.. उसके आधा उसको फिर कैबिनेट पर उस पर चर्चा होती है और उसके बाद जो इसमें फैसला होता है… उसके बाद क्रियान्वयन होता है।
तबादला नीति पर उन्होंने कहा कि समन्वय के माध्यम से तबादला चल रही रहे, लेकिन कोरोना वायरस वजह से व्यापक ट्रांसफर करना भी उचित नहीं है।