
जिले में अब तक पर्याप्त बारिश होने के बाद खरीफ धान की फसल बेहतर नजर आ रही थी तथा किसानों को इस वर्ष भी बंपर धान के उत्पादन होने की पूरी संभावना थी। जिले में बीते कुछ दिनों से तेज धूप तथा मौसम साफ होने से कीट प्रकोप भी लगभग थम सा गया था तथा किसानों ने अरली वैरायटी की फसल की कटाई भी प्रारंभ कर दी थी। परंतु, सोमवार को जिले में एकाएक हुई बारिश ने किसानों की पूरी संभावनाओं पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। जिले में सोमवार दोपहर तथा सांय लगभग 20-20 मिनट मूसलाधार बारिश हुई है। बारिश तथा तेज हवाओं की वजह से एक ओर जहां मौसम सुहावना हो गया है तथा लोगों को बीते पखवाड़ेभर की भीषण गर्मी तथा उमस से राहत मिली है। वहीं, दूसरी ओर बेमौसम बारिश ने अरली वैरायटी धान को नुकसान पहुंचाया है। जिले में महामाया, 1010 जैसे अरली वैरायटी के धान पककर तैयार हैं तथा कटाई प्रारंभ हो चुकी है, परंतु तेज बारिश में कई स्थानों पर धान के पौधे पूरी तरह से जमीन पर लोट गए हैं, जो किसानों के लिए तगड़ा नुकसान है। मगर सरकार को किसानों को हो रहे नुकसान नहीं दिख रहीं है जिसके कारण आज भाजपा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा की अगवाई में ….जशपुर जिले में हो रहे बे मौसम बरसात के कारण किसानों की फसल काफी मात्रा में क्षतिग्रस्त हुई है जिसका सर्वे कराकर मुआवजा प्रदान करने के संबंध में कलेक्टर के नाम पे एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया
जिसमें मुख्य रूप से…..
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री मुनेश्वर सिंह केसर ,संकेत साय पैकरा जिला प्रवक्ता किसान मोर्चा मुनेश्वर यादव महामंत्री किसान त्रिलोचन यादव , राहुल गुप्ता मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा ,जोगेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष शहर कुनकुरी किसान मोर्चा ,दीपक मिश्रा अभिषेक गुप्ता, राजेंद्र अम्बष्ठ, पंकज गुप्ता ,राजन ताम्रकार बजरंग नायक, दीपक यादव अनिल कुमार भगत और सतेंद्र यादव जी उपस्थित रहे।।