बिलाईगढ़:- सट्टा और महुआ शराब का अवैध कारोबार फल फूल रहा है , महुआ शराब का प्रत्येक गॉव में 50 हजार से ज्यादा का खपत पुलिस प्रशासन मौन।
बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री के साथ- साथ सट्टा खाईवाल के काम जोरों पर चल रहा है। बिलाईगढ़ क्षेत्र में दिनोंदिन पनपते इस गोरखधंधे के पीछे लोग पुलिस की कार्यप्रणाली को दोषी ठहरा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि ग्रामीण इलाकों में गली मोहल्लों तथा सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम चल रही अवैध शराब व सट्टा खाईवाली की दुकानों से न केवल ग्रामीण इलाकों का माहौल खराब हो रहा है बल्कि इससे युवा पीढ़ी नशे व सट्टे आदि की लत में पड़कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस को इस काले कारनामे के बारे में पता न हो जानकारी होने के बावजूद इस गोरखधंधे को चलाने वालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों ने अधिकारियों से ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से बिक रही शराब व सट्टा खाईवाली की दुकनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
बता दें, कि बीते कुछ वर्षो से स्थानीय पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते ग्रामीण इलाको में अवैध रूप से महुआ शराब बेचने के साथ-साथ सट्टा खाईवाली की दुकानों को बिना किसी की रोकटोक के चलाया जा रहा है। इस धंधे को करने वाले लोग दिन दोगुनी और चौगुनी कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस की सह पर शहर में अवैध शराब बिकने के साथ-साथ सट्टा खाईवाली का काम जोरों पर चल रहा है। इस क्रम में पुलिस व एसपी को बार- बार शिकायत देने के बावजूद इस गोरखधंधे पर नकेल नहीं कसी जा रही है। इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हो रहा है सट्टा संचालित।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवनी बिलाईगढ़ बगलोटा से संचालित सट्टा खाईवाली की दुकानों में भी अब मोबाइल, वाट्सएप और इंटरनेट के जरिए लाखों रुपये की गेम का अदान-प्रदान किया जा रहा है। कुछ दिन पहले IPL सट्टा का करो बार बारे जोर से चला है। लेकिन क्रिकेट बंद होने के कारण बंद हो गया
प्रत्येक दिन में 80 हाजर से ज्यादा का शराब खपत।
ग्रामीण इलाकों में एक दिन में पत्येक गॉव में 80 हजार से ज्यादा का शराब खपत हो रहा है। पवनी, बीसनपुर , भंडोरा, बिलाईगढ़ , बगलोटा, पचरी जैसे ग्रमीण इलाको में प्रत्येक दिन में 80 हजार से ज्यादा महुआ दारू का होता है खपत।