छत्तीसगढ़
बिजली विभाग के कर्मचारियों से रहते है आम जनता परेशान

दुर्गूकोन्दल बिजली विभाग के कर्मचारी मदिरा में रहते है मस्त उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप देते हैं बिल जिससे आम जनता परेशान
दुर्गूकोन्दल विद्युत कर्मचारियों द्वारा मदिरा सेवन कर उपभोक्ताओं से बिजली का रीडिंग अनाप-शनाप लिया जाता है जितने यूनिट जलता नहीं उससे कहीं ज्यादा उपभोक्ताओं को बिल थमा दिया जाता है
नही पटाने पर उपभोक्ताओं से अपना कमीशन वसूली करने के बावजूद भी उपभोक्ताओं के बिजली को काट दिया जाता है सांथ ही बिजली वापस जोड़ने के नाम पर दारू मुर्गा लिया जाता है*।