छत्तीसगढ़

बालोद जिला पशुचिकत्सा विभाग लम्पी के प्रकोप से बचाने किये जाने वाले प्रयास कागजी साबित हो रहे है

आज कल बालोद शहर का हाल कुछ एसा है की शहर मे चारो ओर आप को आवारा मवेशीयो की फ़ौज नज़र आजायेगी कुछ बस स्टैंड को अपना बसेरा बना चुकी है तो कुछ सड़को को अपना आशियाना समझ बैठी है, गलती इन बेज़ुबान जानवरो की नहीं है बल्कि इसके मालिकों की है जिन्होंने उपयोग के पश्चात इन्हे आवारा बनने के लिए इन्हे छोड़ दिया, किन्तु इससे भी बड़ी समस्या की बात ये है की इन बेजुबानो के सेहत का ख्याल रखने हेतु साशन से अधिकृत एवं संचालित पशु चिकित्सा विभाग है जिस कार्य के लिए विभाग के कर्मचारियों को मोटी तकखवा भी दी जाती है.

Read More: बहेरा बेरला आश्रम में संपन्न हुआ सत्संग व विशाल मातृ-पितृ पूजन…

लेकिन देखने मे कुछ और ही नजारा मिलता है बालोद शहर मे ये पुण्य कार्य बिना किसी स्वार्थ के कुछ गौ सेवा करने वाले युवाओं को सौप कर विभाग कुम्भकरणी निद्रा मे लीन है, और अपनी जिम्मेदारी से कन्नी काटता नजर आ रहा है, ज़ब से प्रदेश मे लम्पी बीमारी पशुओ मे फैलनी शुरू हुयी है तभी से लगतार गौ सेवकों के द्वारा निस्वार्थ भाव से बेजुबानो की सेवा की जा रही है लेकिन विभाग के पास ना तो इनकी जानकारी है और नाही तो कोई पुख्ता आंकड़ा उपलब्ध है, की उन्होंने कब तक कितने लंम्पी ग्रस्त मवेशीयो का इलाज किया और कितनो को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाया?

Read More: Big Breaking: 193 शिक्षकों का दूसरे स्कूलों में ट्रांसफर, निर्देश हुआ जारी, देखिये लिस्ट…

अभी भी आपको लंम्पी से पीड़ित मवेशी यहाँ वहां नज़र आ जायेंगे!जबकि बालोद नगरपालिका के पास स्वयं का कांजी हाउस उलब्ध है, बालोद शहर मे एक गौ शाला और एक निजी गौ शाला है इसके बावजूद इन बेजुबानो को सड़क पर आसरा लेना पड़ता है जो की कई दुर्घटनाओ का शिकार भी हो जाती है और कुछ मवेशी तस्कारो की हाथो चढ़ जाती है!यदि समय की रहते इन बेजुबानो का इलाज कर इन्हे इनके लापरवाह मालिकों को सौप दिया जाता या या फिर कांजी हाउस या गौ शाला भेजवा दिया जाता तो ये सब समस्याओ पर शायद नियंत्रण होता, पर इस पुरे मामले मे ना केवल पशु चिकत्सा विभाग, बल्कि नगर पालिका और जिला प्रशासन भी सुस्त नज़र आ रही है, इस लापरवाही का अंजाम कही शहर की जनता को ना भुगतना पड़ जाये!

खबरें और भी…

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button