
प्रतापपुर सूरजपुर जिले सहित सभी ब्लॉकों में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत लाक डांउन के दौरान अवर सचिव मंत्रालय के आदेश पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को शिशुवति माताओं को गर्म भोजन बांटने का आदेश मिला था जो डीएमफ योजना के तहत बटना था जिसका भुकतान होना था|

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और समुह के लोगो ने राशन बांट तो दिया लेकीन पुरे जिले मे लगभग 50 लाख की राशि का भुकतान नही हो पाया है जिससे कार्यक्रताओं को काफी परेशानी हो रही है जिले के अधिकारी से चर्चा पर पता चला की उस समय के तत्कालीन कलेक्टर दीपक सोनी ने आदेश दिया था और उनका ट्रासफर हो गया बाद मे रणवीर शर्मा आए उन्हें कई बार पत्र लिखा गया भुकतान हेतु लेकिन भुकतान नही हो सका और बाद मे उनका ट्रासफर होगया है अब सवाल यह खडा होता है की 6 हजार वेतन पाने वाली कार्यक्रता चालीस पचास की भरपाई कहाँ से करेगी चाहे मामला जो भी नए कलेक्टर गौरव कुमार सिह को इस पर ध्यान करने की आवश्यकता नजर आ रही है