मक्का पहरा कर रही वृद्ध महिला की जंगली हाथी बहरादेव के कुचलने से मौत- दहशत मे दस गांव के ग्रामीण

प्रतापपुर – वन विभाग सारे दावे फेल नही पहुच रही ग्रामीणों तक वन विभाग की सुविधा और हाथी आने की सुचना प्रतापपुर मे हाथी के दहशत एक बार फिर हो गई है दस गांव ग्रामीण दहशत मे जिंदगी गुजारने मे मजबूर हो गए है वही कल परमेश्वरपूर निवासी महिला दोपहर एक बजे अपने खेत मे मक्का पहरा करने गई थी तभी वहां अचानक जंगली हाथी आ गया जिसके कुचलने से वृद्ध महिला की मौत हो गई !
मिली जानकारी के अनुसार परमेश्वर खरसोता निवासी कुवारो बाई अपने खेत मे लगे मक्का का जंगली जानवर और गाय बैलो से बचाने पहरा करने गई थी दोपहर करीब एक बजे वहां जंगली हाथी बहरादेव अचानक आ गया और वृद्ध महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई कुछ ग्रामीणों ने उसे मारते देख चीख पुकार किए चीख पुकार सुन ग्रामीणों ने इसकी सुचना वन विभाग को दिए करीब तीन बजे विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे और मृतिका को वहां से वन विभाग के मुख्यालय ले आए और रात भर यही रखे और सुबह खबर लिखने तक पोस्टमार्टम नही हो पाया था जंगली हाथियों के आतंक से एक बार फिर प्रतापपुर परिक्षेत्र थर्रा गया है।






