छत्तीसगढ़
पानी की समस्या दूर करने सरपंच महोदया ने गली गली में किया जनरेटर की व्यवस्था
प्रदेश में लगातार बारिश के चलते ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा छतिपुर्ती हुआ है कहीं घर टूट गया तो कहीं सड़क और तो कहीं बिजली के खंभे वहीं जांजगीर चांपा जिले के सक्ती अन्तर्गत ग्राम पंचायत लवसरा बहुत से बिजली खंभो के टूट जाने से बिजली व्यवस्था पिछले 2 दिन से थप पड़ा हुआ है मगर मगर शासन प्रशासन और प्रतिनिधि लगातार लोगो की समस्याओं तो दूर करने की कोशिश में लगे हुए है ग्राम पंचायत लवसरा में लाइट नहीं होने से जल पानी कि बड़ी समस्या होती है और लोगो को दूर दूर से हैंडपंपो का पानी लाने में दिक्कत होती है जिसपर ग्राम लवसरा के सरपंच महोदया गिरजा सत्रुघन साहू द्वारा लोगो के सस्याओ को देखते हुए पेय जल पानी के लिए जनरेटर की व्यवस्था कर लोगो की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जा रही है जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके