
संसदीय रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्ट इलेक्ट्रानिक मीडिया पत्रकार के रूप में प्राप्त सम्मान राशि 21 हजार रुपए को मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया है।
पत्रकार गांधी ने छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और मार्गदर्शन में कोविड-19 के नियंत्रण व रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 प्रबंधन के लिए गए दूरगामी फैसलों का निश्चित ही अच्छा परिणाम आगे भी देखने को मिलेगा।
उन्होंने कोविड-19 से बचाव के इस पुनीत कार्य व छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए सम्मान राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान की है।