
प्रतापपुर/ शासकीय उचित मूल्य दुकानों में घटिया आने का सिलसिला अभी भी बरकरार है आरजे न्यूज़ ने ग्राम पंचायत चाचीडांड की मैं घटिया चावल आने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था लेकिन उसके बाद भी प्रशासन ने कोई सुध ले लिया खाद्य अधिकारी के होने पर गुणवत्ता निरीक्षक शासकीय उचित मूल्य दुकान चाचीडांड 1 में जाकर निरीक्षण किए गए थे जिसमें लगभग 50 बोरा चावल अमानत पाया गया

लेकिन उसके बाद भी विभाग ने इसको गंभीरता से नहीं लिया प्रतापपुर विकासखंड मुख्यालय के लगभग सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों से घटिया चावल वितरण की खबर आ रही है वही आज ग्राम पंचायत बैकोना में चावल वितरण के दौरान घटिया चावल होने पर ग्रामवासी चावल लेने से इनकार कर दिए जिसकी सूचना फोन द्वारा हमारे संवाददाता ने गोदाम प्रभारी को दिया जिस पर उनका बेहद ही बेतुका बयान सामने आया उन्होंने कहा कि ₹1 में जीरा फुल चावल थोड़े ही मिलेगा सुरजपुर जिले मे सशक्त कलेक्टर होने के बावजूद भी आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है वही हमारे संवाददाता ने इसकी सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से सूरजपुर गौरव कुमार सिंह को भी दिया है अब देखना है कि प्रशासन क्या कार्रवाई करती है