
पहले दिन की ही कार्यवाही में नगर के 17 बकायादारों से वसूले डेढ़ लाख से भी ज्यादा की राशि, 2 लोगो के खिलाफ हुई नल विच्छेदन की कार्यवाही..
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जल कर वसूली के लिए किया टीम गठित, स्वच्छता निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक सहित पूरा राजस्व अमला साथ में कर रही है कार्यवाही..
नवापारा राजिम :- स्थानीय मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे के निर्देशन में नगर में जलकर बकायादारों से कर की वसूली हेतु नगर पालिका कर्मचारियों की संयुक्त दल गठन कर जलकर वसूली की कार्रवाई की गई.जिसमे गुरुवार से प्रारम्भ हुए इस कार्यवाही में नगर के 17 जलकर बकायेदारों से संपर्क कर लगभग 1लाख 58 हजार 710 की जल कर की वसूली की गई. तथा 2 जलकर बकायादार उपभोक्ता का नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की गई. उक्त जलकर वसूली एवं नल विच्छेदन की कार्रवाई में पालिका के स्वच्छता निरीक्षक अतीक खान, राजस्व निरीक्षक मनीष निषाद, राजस्व उप निरीक्षक योगेश कुमार साहू, सहायक राजस्व निरीक्षक खेमन दीवान, नटवर साहनी, चंद्रकांत मिश्रा, बसंत साहनी, सुखीराम यादव, अजय विश्वकर्मा, रोशन लाल साहू, शीतल साहू, कान्हा गिलहरे, अरविंद भारती, अमर गिलहरे, बालाराम चेलक व राजेश बंजारे शामिल थे.
इस कार्यवाही के संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे ने कहा कि आगे भी जलकर बकायादारो के खिलाफ जलकर वसूली की कार्यवाही की जावेगी और जलकर की राशि जमा नहीं करने पर नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई सतत रूप से प्रारंभ रहेगी. उन्होंने सभी नल जल कनेक्शन लिए हितग्राहियो से नल विच्छेदन की समस्या से बचने के लिए बकाया जल राशि जल्द से जल्द पालिका में जमा कराने की अपील की है. हालांकि इस कार्यवाही के दौरान पालिका के इस टीम को कुछ जगह विवाद की स्थिति का सामना भी करना पड़ा. लेकिन सीएमओ की सूझबूझ व सजगता से इन मामलो का पटाक्षेप हो गया. उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से सभी हितग्राहियो से जल कर की वसूली को अंजाम दिया और अपने टीम का आभार जताया.