नगर स्तरीय अंतर शालेय क्वीज प्रतियोगिता हरिहर स्कूल में एक अक्टूबर को……

नवापारा राजिम – गांधी जयंती के पूर्व दिवस एक अक्टूबर को स्थानीय शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला में अंतर शालेय क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू, विशेष अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, एल्डरमेन श्रीमती स्वर्णजीत कौर, पालिका सभापति संध्या राव रहेंगे। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 5 हजार रूपये, व्दितीय पुरस्कार 3 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 2 हजार रूपये प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।
संस्था प्राचार्य श्रीमती उत्तरा कदम एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर शाला में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नगर के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालय के कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के छात्र गु्रप के रूप में शामिल होंगे। प्रत्येक ग्रुप में 4 छात्र होंगे। विजेताओं को मुख्य अतिथि व्दारा प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सांत्वना स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी शासकीय हरिहर स्कूल में 29 सितंबर तक संपर्क कर सकते हैं।