छत्तीसगढ़
धर्मान्तरण के विरोध में सर्व सनातन हिन्दू महापंचायत करेगी विशाल पदयात्रा
रायपुर। धर्मान्तरण के विरोध में सर्व सनातन हिन्दू महापंचायत विशाल पदयात्रा करेगी। 18 सितंबर को रायपुर के हिंद स्पोर्टिंग मैदान लाखेनगर से हिंदू संतो के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा प्रारंभ होगी।
बजरंगदल के ज़िला संयोजक रवि वाधवानी ने कहा कि लगातार हिंदू समाज के लोगों को बरगलाकर लालच देकर धर्मातरीत किया जा रहा है जिससे हिंदू समाज में आक्रोश है
धर्मान्तरण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने एवं धर्मातरण पर रोक लगाने की माँग को लेकर
राजधानी में विशाल पदयात्रा किया जाएगा। इसमें समस्त हिंदू समाज सड़क पर उतरकर अपना शक्ति दिखाएंगे।