
सोनु साहू रायपुर : बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा को लेकर लगातार RJ न्यूज़ में प्रमुखता से खबर प्रकाशित करते आ रहे हैं जिससे क्षेत्र में लगातार बड़े पैमानों में जुआ सट्टा का कारोबार साथ ही गांजा नशीली टेबलेट अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री और सप्लाई जोरों पर चल रही है, लेकिन क्षेत्र में में हो रहे अपराध और कई ऐसे मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बलौदाबाजार एसपी आई के एलिसेला को उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
आपको बता दें कि बीते दिनों एक ब्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो जाने को लेकर और बिलाईगढ़ क्षेत्र में चल रहे हैं जुआ सट्टा के कारोबार को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बलौदाबाजार एसपी से लिखित शिकायत कर बिलाईगढ़ थाना प्रभारी सहित, आरक्षक ओमप्रकाश साहू, आरक्षक भुनेश्वर, आरक्षक विनोद, और दो अन्य सिपाहियों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
मृतक व्यक्ति पन्नालाल लहरे
भाजपा जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े
जुआरी की मौत पर पुलिस विभाग पर उठ रहे सवाल………
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े ने मीडिया से बातचित के दौरान कहा की बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरीपानी के निवासी पन्नालाल लहरे 22 अक्टूबर रात मिर्चिद नदी के पास जुआरियों के समूह में जुआ खेल रहे थे इस दौरान पुलिस द्वारा फड़ पर कार्यवाही किया गया वहीं पुलिस के डर से कुछ जुआरी पैसे से भरा बैग लेकर डोंगी से भाग रहे थे जिसे थाना प्रभारी के निर्देश पर पैसे को छीनने के लिए एक आरक्षक ओमप्रकश को भेजा गया जिससे डोंगी पलट गई और उसमें बैठे कई जुआरी नदी में तैर कर बाहर आ गए तो वही जुआरी पन्नालाल लहरे तैर नहीं पाने के कारण मौत हो गई। सूत्रों से पता चला है कि आनन-फानन में पुलिस ने आमेरा से गोताखोर को बुलाया और कई घंटों तक ढूढने की कोशिश की लेकिन गोताखोर ने थाना में रहकर ही लगतारा 2 से 3 दिनों तक मृतक ब्यक्ति की बॉडी ढूढने में लगे थे, लेकिन मृतक की बॉडी नहि मिली तो वही कुछ दिनों बीतने के बाद 26 से 27 अक्टूबर के बीच जैजेपुर क्षेत्र में मृतक पन्नालाल लहरे की डेड बॉडी मिली, कुछ दिन बीत जाने के बाद पुलीस के द्वारा मृतक के घर में दबाव डाल कर 40हजार पैसा देकर मामला रफा दफा करने की बात कही है। लेकिन सवाल यह उठता है कि मृतक पन्नालाला लहरे का यह घटना का जिम्मेदार कौन है क्या बलौदाबाजार एसपी पुलिस आरक्षक के ऊपर क्या कार्यवाही करेंगे यह अब देखने वाली बात होगी।
भाजपा कार्यकर्ता दीपक सिंघानिया
बिलाईगढ़ थाना प्रभारी पर लगा आरोप……….
बिलाईगढ़ विधानसभा के क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता दीपक सिंघानिया ने कहा कि बिलाईगढ़ क्षेत्र में लगातार थाना प्रभारी के संरक्षण में अवैध जुआ सट्टा का कारोबार फल-फूल रहा है थाना प्रभारी जितेंद्र कोसले के द्वारा से हर बुधवार को हफ्ता वसूली किया जाता है। जिस फड़ पर कार्यवाही किया गया था उस फड़ से बुधवार को हफ्ता नहीं आया था इस कारण वहां दबाव बनाने के लिए कार्रवाई किया गया था। इस मामले पर भाजपा की मांग है कि सबंधित बिलाईगढ़ थाना प्रभारी सहित, आरक्षक ओमप्रकाश साहू, आरक्षक भुनेश्वर, आरक्षक विनोद, और दो अन्य सिपाहियों पर उचित कार्यवाई करेंगे या ठंढे बस्तो पर सिमट कर रह जायेंगे………..