दिल्ली के चक्कर में छत्तीसगढ़ भूले सिंहदेव, यहां ट्वीटर बाबा-बाबा बोल रहा है, देखिए हाल……..
सोनु साहू रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को लगातार माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में लापरवाह बताया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीएस सिंहदेव स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी छोड़ दिल्ली में डेरा जमाए हुए है। रविवार को उनके दिल्ली प्रवास के दौरान उनकी माता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव स्मृति मेडिकल कालेज अस्पताल में 8 बच्चों की मौत हो गई थी। हालाँकि सिंहदेव इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ लौटे। लेकिन अगली सुबह ही वे फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
आम आदमी पार्टी की यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़ेकर ने ट्वीटर में एक कार्टून शेयर कर लिखा है टीएस देव अंबिकापुर से नदारद हैं। बच्चो की मौत से भी बेपरवाह। दिल्ली के बड़े बड़े क्लब उन्हें ज्यादा भाने लगे हैं। तेजेंद्र ने फ़ोन पार बात चीत में कहा है कि स्वास्थ्य विभाग का भट्ठा बैठा हुआ है और सिंहदेव कुर्सी की उम्मीद में दिल्ली की यात्रा में है। इधर छत्तीसगढ़ में बच्चे मर रहे हैं। पंडो जनजाति भी मौत की मुँह में है। लेकिन सिंहदेव कुर्सी के मोह में अंधे हो चुके है। सिंहदेव को तत्काल मंत्री पद से इस्तीफ़ा देकर हमेशा के लिए दिल्ली में क़ब्ज़ा जमा लेना चाहिए।
भाजपा से जुड़े नितिन पांडेय ने एक अख़बार का कतरन शेयर कर लिखा है बाबा वापस आ जाओ, दिल्ली को न चुनो, जनता के दिल की बात सुनो। नितिन पांडेय द्वारा शेयर किए गए अख़बार के कतरन में दावा किया गया है कि टीएस बाबा केसी वेणुगोपाल से मिलने की लिए डटे हुए है।
इधर यमांक साहू छत्तीसगढ़िया ने ट्वीट किया है ‘टीएस सिंहदेव सर मुझे आपसे @GpcRaipur में आपसे मुलाकात के दौरान हुए फिजियोथेरेपी इंटर्न्स के स्टाइपेंड वृद्धि के विषय में मिलकर चर्चा करनी है जिस हेतु मैं आपसे मिलने हेतु समय के लिए आपके कार्यालय से लगातार 20 दिनों से संपर्क कर समय मांग रहा हूं समय नहीं मिल रहा कृपया सरल मिलने हेतु प्रक्रिया सरल करें, इस विषय हेतु मैं आपके निज सचिव गौतम महिलांग जी से मिला और स्टाइपेंड वृद्धि हेतु विषय में सहायता चाहि ताकि आपसे मिल सके और समस्या निवारण करवा सकें लेकिन वे मुझपर ही बरस पड़े ,
मेरा निवेदन है कि स्टाइपेंड वृद्धि हेतु आप पुनः हस्तक्षेप कर निराकरण करे।
यमांक साहू के इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए अंशुमान शुक्ला ने लिखा टीएस सिंहदेव सर आपके द्वारा दिए गए आश्वासन के भरोसे हमरा हौसला बढ़ा है तथा हम चाहते हैं कि इस पर जल्द से जल्द फैसला ले तथा सरकार हमे हमारे physiotherapy profession को आगे बढ़ाने में मदद करे।
सूर्यकांत साहू में लिखा ‘टीएस सिंहदेव जी! छत्तीसगढ़ के मेडिकल पाठयक्रमों के internship छात्रों की stipend बढ़ाने की ओर ध्यान दीजिये.. आपके विभाग और कार्यालय में मुलाकात की प्रक्रिया सरल कीजिए’।
आयुष स्टूडेंट यूनियन ने लिखा है ‘ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महोदय इस विषय में आपका ध्यानाकर्षण चाहतें है, क्यों कि ये फिजिथेरेपी के डॉक्टर के महत्व आप भलीभाती जानते है और आपसे ही यह समस्या का निवारण हो पाएगा’
यूनियन में आगे लिखा है ‘ टीएस सिंहदेव जी जायज मांगो को लेकर अब आपसे कोई मिल भी नही सकता, साहब हम आपको मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं और आपके कर्मचारी चिकित्सकों से इस तरह पेश आ रहे निद्नीय है, लंबे समय से फिजियोथैरेपी में MPT course ki माँग है।