
बिलासपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर बिलासपुर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग जगहों पर जांच अभियान चलाकर 33 लाख रुपये जब्त किया है। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में करीब 7 हजार साड़ियां जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, शहर के तारबाहर, सिविल लाइन, कोनी, चकरभाठा और सीपत थाना क्षेत्र में बीती रात अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान नगद और साड़ियां जब्त की गई। जिसमें सरकंडा थाना से 200 साड़ी, चकरभाठा से 719 साड़ी और 45 नग पेंट-शर्ट का कपड़ा, 20 नग सफारी का कपड़ा, सीपत से 102 साड़ी, समेत अन्य थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में साड़ी जब्त की गई है। चेकिंग के दौरन पुलिस ने कार सवार एक व्यक्ति से 9.50 लाख, दूसरे से 16 लाख और एक अन्य से 7.50 लाख रुपये बरामद किया है।