
प्रतापपुर /अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सी एस पैकरा के निवास के सामने महच चंद कदमो मे एक मकान बनाने वाले गढ्ढे मे एक गौ माता गिर गई है बारिश के वजह से गड्ढे में पानी भरा हुआ है जिसमे गाय गिर गई है नगर पंचायत और राजस्व अमले को इसका खबर दिया गया लेकिन मौके पर अभी तक कोई नही पहुचा वैसे तो शक्षर कई गौसेवक भी जिनहे सुचना दिया लेकिन उन संगठनों के किसी का अता पता नही चल रहा है अब देखना है प्रशासन उसे निकाले मे कोई रुचि नही दिखा रहा है राज्य सरकार का रोका छेका अभियान भी असफल नजर आ रहे है।