
रायपुर: नकबजनी के आरोपी गिरफ्तार हुए है। थाना खम्हारडीह क्षेत्र में 31.05.2024 से 01.06.2024 के दरम्यानी रात चोरी हुई थी। पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही सहदेव यादव एवं सन्नी साहू को थाना तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। जिन्होने अपने मेमोरेण्डम कथन पर अपराध घटित करना स्वीकार किये आरोपियो की निशानदेही पर प्रकरण में चोरी गये मशरूका नगदी रकम 60000/- मे से 25000/- रूपये एवं 20000/- रूपये का सामान व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 55000/- जुमला 1,00,000/- रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपीगणो के विरुद्ध पूर्व में भी थाना खम्हारडीह रायपुर मे अन्य मामलो में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी को गिरफ्तार करने मे निरीक्षक श्रुति सिंह थाना प्रभारी थाना खम्हारडीह रायपुर के दिशा-निर्देशन मे सहा.उप.निरी. टीकम सिंह ठाकुर, प्र.आर. 1684 सचिन पाण्डेय, आर.- 333 सबरूद्दीन खान एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) सहदेव यादव पिता रामजी यादव उम्र 20 साल सा०- कचना हाई स्कूल के पास थाना खमहारडीह जिला रायपुर।
(2) सन्नी साहू पिता राजेश साहू उम्र 20 साल सा०- खम्हारडीह बस्ती दुर्गा मंदिर शनि मंदिर के पास थाना खम्हारडीह रायपुर ।