

छत्तीसगढ़ मे प्रतिभाओं को सामने लाने का काम कर रहा है इंडिया स्पार्कलिंग सुपरमॉडल 2020 राजधानी रायपुर में स्थित मिनिस्ट्री कैफे में आयोजित इंडिया स्पार्कलिंग सुपरमॉडल 2020 जो कि 2 दिन का ऑडिशन था पहले दिन अनेकों प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वहीं दूसरे दिन भी प्रतिभागियों की संख्या पहेले दिन से ज्यादा दिखी जिसमें बच्चों से लेकर बड़े तक लड़कियों से लेकर लड़कों तक सभी ने इस ऑडिशन में हिस्सा लिया और अपने टैलेंट को जजेस के सामने रखा साथ ही जज द्वारा उनकी सराहना भी की गई प्रतिभागियों द्वारा अनेक तरह से जजेस को प्रभावित किया गया इसका फाइनल ऑडिशन नागपुर में होने वाला है जिसमें जीतने वाले कंटेस्टेंट को 5 लाख की प्राइस मनी दी जाएगी कंपटीशन में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने पार्टिसिपेट किया अब दिलचस्प यह होगा कि दिसंबर माह में होने वाला फाइनल राउंड में कौन विजेता होता है क्योंकि सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं इंडिया के बहुत से राज्यों में इंडिया स्पार्कलिंग सुपरमॉडल 2020 का ऑडिशन हुआ है तो देखना यह होगा कि विजेता कौन से शहर से होता है
