रायपुर 14 फरवरी 2021 रविवार सांई कृष्णा फिल्म्स प्रोडक्शन लेखक निर्माता, निर्देशक उदय कृष्णा के बैनर तले बनने वाली छतीसगढ़ी फिल्म कुरूक्षेत्र.का आज छत्तीसगढ़ी फिल्म हस्तीओ के बीच शुभ मुहूर्त शाम एक निजी होटल में किया गया ।
फिल्म से जुड़े सह निर्माता राज सोनी व विनय कृष्णा ने बताया की कुरुछेत्र फिल्म सुपर स्टार करन खान , दिलेश साहू फिल्म के मुख्य नायक की भूमिका में व पूजा साहू , ज्योत्सना ताम्रकार , मुख्य अदाकार होंगी । । फिल्म की सूटिंग मार्च प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ शुरू की जायेगी । फिल्म में सभी गाना के रचियता ऋषभ सिंह है । सभी गानों की कोरिओग्राफी का जिम्मा बाबा बघेल निभायेंगे । इस फिल्म में क्रांति दीक्षित , फिल्म की सूटिंग कसडोल , शिवरीनारायण , सिरपुर , सतरेंगा , मैनपाट बेहतरीन और खूबसूरतवादियों मे की जावेगी । मुहूर्त अवसर पर मोहन सुंदरानी , सतीश जैन , अनुपम वर्मा , मनोज वर्मा , मोहित साह , रॉकी दासवानी , मोना सेन , मनीष मानिकपुरी , उपस्थित रहे । सब ने अपने उद्बोधन में इस पिक्चर को सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी ।