एक परिवार 72 लोग, रोजाना लगता है 10 लीटर दूध और 1200 रुपये की सब्जी, , बहू का खाना बनाते वक्त छूटता है पसीना, जाने परिवार कैसे साथ रहता है…

सोलापुर : आज के समय में लोग सयुंक्त परिवार से अधिक एकल परिवार में रहना पसंद करते है। कुछ लोग सयुंक्त परिवार में रहने की बात सोचते ही नहीं है। पहले भारत में सयुंक्त परिवार का चलन था लेकिन धीरे-धीरे ये कम होता गया। तब एक परिवार में 20 से 25 लोग एक साथ रह लेते थे लेकिन तब संयुक्त परिवार में लोग आसानी से साथ रह लेते थे। अब ऐसा कम देखने को मिलता है कि 20-25 लोग एक साथ एक घर में रह रहे हैं। यहां आपको ऐसे परिवार के बारे में बता रहे हैं जिसमें 75 लोग एक साथ एक छत के नीचे रहते हैं। आइए जानते हैं महाराष्ट्र के इस बड़े 72 लोगों के परिवार के बारे में जहां 4 पीढ़ी एक साथ रहती है। (72 people live together)
72 लोग रहते हैं एक साथ
महाराष्ट्र के सोलापुर में रहने वाले इस बड़े संयुक्त परिवार में 20-25 नहीं बल्कि कुल 72 सदस्य हैं और जो एक साथ एक छत के नीचे एक घर में साथ रहते हैं। परिवार की चार पीढ़ियां एक साथ रहती है। ये परिवार कर्नाटक का है लेकिन 100 साल पहले यह परिवार महाराष्ट्र के सोलापुर में आकर रहने लगा। फिर यह परिवार यहीं बस गया। यह परिवार कई तरह के बिजनेस में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परिवार का हर महीने का बिजली का खर्च 40 से 45 हजार रुपये आता है। हालांकि, इतने खर्चों के बाद भी ये परिवार कारोबार में अपनी सफलता के पीछे का राज सयुंक्त परिवार को मानता है। आज के समय में ऐसा परिवार खासकर 72 लोगों को परिवार मिलना मुश्किल है। (72 people live together)
READ ALSO-पूर्व सीएम ने दिया इस्तीफा, पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने की वजह…
- रातों-रात मुरूम की लूट! ट्रकों, JCB मशीनों के साथ खुलेआम खनन – दलाल के संरक्षण में प्रशासन मौन?
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…
- CG CRIME: पोते ने दादा को सुलाया मौत की नींद, सच्चाई जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, पढ़े पूरी खबर…