
प्रतापपुर / Elephant crushes old man सुरजपुर वन मंडल में हाथियों का उत्पात से जनहानि के मामलों में विराम नहीं लग पा रहा है। आज सुबह 11बजे वनपरिक्षेत्र प्रतापपुर के सर्किल टुकूडांड क्षेत्र का करसी गांव में हाथियों के दल ने एक वृद्ध पुरष को कुचल कर मार डाला।
यह भी पढ़े: जामा मस्जिद प्रतापपुर के निर्णय-डीजे बजा और नाच-गाना हुआ तो इमाम नहीं पढ़ाएंगे निकाह
जानकारी के अनुसार ग्राम मकनपुर के रहने वाले हरिलाल कंवर पास के जंगल मुरका रोड मे भोसो झरिया गया था जहां जंगल में पहले से मौजूद प्यारे हाथी से उसकी मुठभेड़ हो गई और मुठभेड़ से गंभीर चोट आने से हरिलाल कंवर की मौके पर ही मौत हो गई वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लाख दावा कर रहे हैं फिर भी जनहानि रोकने में नाकामयाब नजर आ रहे हैं
Elephant crushes old man वही बात करें नवनियुक्त वन परिक्षेत्राधिकारी विनय टंडन की तो अंदरखाने से आबर आ रही है की इनके हिटलर शाही रवैया उनके अधिनसथ कर्मचारी भी खुश नही है और हमेशा वन विश्राम गृह एसी मे आराम अरते रहते है ऐसे छत्तीसगढ़ का सबसे अधिक हाथी प्रभावित वनपरिक्षेत्र कैसे चलेगा
यह भी पढ़े: भाजपा नेत्री के बयान आहत मुस्लिम समाज के लोगो ने दिया थाना प्रभारी प्रतापपुर को एफआईआर करने आवेदन