छत्तीसगढ़
सड़क हादसे से बचाने पशुओं के गले पर बांध रहे रेडियम बेल्ट और गौठानों में रखने के दिए निर्देश ।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में रोका-छेका अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 25 जुलाई की शाम पशुधन विकास विभाग के विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने बैकुंठपुर शहर के मिनी स्टेडियम मे इकट्ठे किये गए पशुओ और एनएच 43 पर बैठे पशुओं को दुर्घटना से बचाने रेडियम बेल्ट पहनाया। रात के समय वाहनो की लाइट से रेडियम बेल्ट चमकती है जिससे ये रेडियम बेल्ट इन पशुओं के गले में सिग्नल का काम करती है और इसके चलते इन पशुओं के कारण होने वाले सड़क हादसों में कमी आयेगी। घुमंतु पशुओं को गौठानों में रखने हेतु निर्देशित भी किया है। सभी गौठानों में चारा पानी की उचित व्यवस्था भी की गई है।