खदानों संचालकों द्वारा की जा रही अवैध वसूली को लेकर हाईवा संघ कुरूद जिला धमतरी कर रहा धरना प्रदर्शन

खदानों संचालकों द्वारा की जा रही अवैध वसूली को लेकर हाईवा संघ का प्रदर्शन
धमतरी,(कुरुद) @pushpendra- कुरुद हाईवा परिवहन संघ द्वारा अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर राखी मोड़ कुरुद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है… संगठन के उपाध्यक्ष मोनू चंद्राकर ने बताया कि रेत खदानों में गाड़ियों को ओवरलोड भरी जाती हैं… और शासन द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा वसूली की जाती हैं, जबकि सभी हाईवा वाले शासन के नियमों में चलने को तैयार है… आगे मोनू चंद्राकर ने बताया कि एक तो ठेकेदारों द्वारा अधिक दाम वसूला जा रहा है, फिर सड़को पर अधिकारियों द्वारा कार्यवाही के नाम पर पैसों का वसूली की जाती है, जबकि अधिकारियों को खदानों में दबिश देकर शासन का निर्देशों का पालन करना चाहिए, आगे उन्होंने बताया कि आज ये प्रदर्शन प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है, जब तक हमारी मांग पूरी नही की जाती प्रदर्शन जारी रहेगी।
ये है प्रमुख 5 मांग
- रेत खदानों में लोडिंग प्रशासन के निर्धारित दर पर हो।
- खनिज रायल्टी का दर प्रशासन द्वारा निर्धारित दर पर लिया जावे।
- अण्डर लोड के हिसाब से लोडिंग करवाया जाये।
- शासन द्वारा स्वीकृत सभी रेत प्रारम्भ किया जावे।
- सभी रेत खदान पर खनिज रायल्टी सभी गाड़ी में जारी करना सुनिश्चित किया जावे।