कोरोना पर दवा के दावे को लेकर बढ़ीं योगगुरु बाबा रामदेव, पतंजलि CEO आचार्य बालकृष्ण की मुश्किलें, बिहार के कोर्ट में शिकायत दर्ज
कोरोना की दवा लाने का दावा करने को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव और उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बुधवार को बिहार के कोर्ट में इस बाबत उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इससे पहले, बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की ओर से तैयार कोरोना की दवा कोरोनिल का गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों पर ट्रायल नहीं हुआ है। पतंजलि ने खुद दवा के संबंध में आयुष मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इस बीच बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की ओर से कोरोना से निपटने की दवा बनाए जाने पर उत्तराखंड के आयुष विभाग ने भी सवाल उठाए हैं। सूबे के आयुष विभाग के लाइसेंस अधिकारी ने कहा है कि पतंजलि को सिर्फ इम्युनिटी बूस्टर तैयार करने का लाइसेंस दिया गया था। इसके अलावा बुखार और खांसी की दवाओं के लिए लाइसेंस दिया था। हम उन्हें नोटिस जारी कर पूछेंगे कि आखिर उन्हें कोरोना के लिए किट बनाने की अनुमति कहां से मिली।
इस बीच कोरोनिल को लेकर उपजे विवाद के बाद पतंजलि ने आयुष मंत्रालय को पूरी जानकारी दी है। मंत्रालय की ओर से तलब किए जाने के बाद बाबा रामदेव की कंपनी ने आयुष मंत्रालय को बताया है कि इस दवा में कौन-कौन से तत्व शामिल हैं और कहां इसका ट्रायल हुआ है। बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए बाबा रामदेव ने मंगलवार को ‘कोरोनिल’ नाम की दवा पेश करते हुए दावा किया था कि इससे मरीज अधिकतम 14 दिनों ठीक हो सकता है।