काला-झण्डा दिखने जा रहे अनीता ध्रुव को पुलिस प्रशासन ने धर-दबोचा
धमतरी -भाजपा आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को वादाखिलाफी के विरोध में काला झण्डा दिखाने का एलान किया था॥ जिसे आज पुलिस व जिला प्रशासन के अनुविभागीय अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक,, तहसीलदार श्री राधाकृष्ण बंजारे,, थाना प्रभारी श्री आर. एन. सिंगर थाना-केरेगांव,, हवलदार बिरेन्द्र बैस,, आरक्षक रमेश सोनबेर,, भूपेंद्र डाहरे,, हरिशंकर साहू,,सहायक निरिक्षक प्रेम प्रकाश उपाध्याय,, सब इस्पेकटर नरेश बंजारे,, आरक्षक विनोद नेताम सहित अधिकारियों ने रास्ते में ही रोककर अनीता ध्रुव व उनके समर्थकों से काला झण्डा को अपने कब्जे में लेकर थाना केरेगांव ले जाया गया॥
अनीता ध्रुव का कहेना है कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा प्रदेश में चुनाव के समय चुनावी सभा में गंगाजल की कसम खाकर प्रदेश की जनता के सामने घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें,, प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी,, किसानों का सम्पूर्ण कर्जमाफी और दो वर्ष के धान के बकाया बोनस राशि,, मितानिन कार्यकर्ताओं को 5000 रूपये मानदेय राशि एवं 75% राशि को 100% करने का वादा,, बेरोजगार युवाओं को 2500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता,, महिला स्व सहायता समूहों का सम्पूर्ण कर्जा माफ़,, प्रदेश के सभी विधवा महिलाओं को 1000 रूपये तथा 60 वर्ष के अधिक आयु के नागरिकों को 1000 एवं 1500 रूपये प्रतिमाह पेंशन,, वन भूमि में काबिज सभी लोगों को एवं भूमिहीन कब्जाधारी परिवार को भूमि स्वामी पट्टे,, प्रदेश में 200 फूड पार्क प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम एक फूड पार्क स्थापित,, दैनिक वेतनभोगी, अनियमित एवं संविदा कर्मियों को नियमित करने,, चिटफंड कम्पनी में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा वापस एवं चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने सहित कई वादा किया गया था॥ किन्तु तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद भी घोषणा पूर्ण नही हुआ है॥ अतएव घोषणा पत्र को याद दिलाने व कांग्रेस पार्टी के वादाखिलाफी के विरोध में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को काला-झण्डा दिखाने जा रही थी॥ जिससे पुलिस बल द्वारा मुझे व मेरे समर्थकों काला-झण्डा दिखना असंवैधानिक है करके बलपूर्वक रोका गया॥ क्या कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा गंगाजल की कसम खाकर प्रदेश की जनता के साथ किया हुआ घोषणा तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नही किया गया है तो क्या यहाँ संवैधानिक है? ॥ यह प्रदेश की जनता के साथ छलावा है॥