मुंबई सिटी:- अक्षय कुमार और कीर्ति सेनन जनवरी 2021 में आने वाली जैसलमेर में एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग करेंगे यह शूटिंग मार्च 2021 तक जारी रहेगा । इस फिल्म में जल्द ही एक और अभिनेत्री साइन होगी । फिल्म बच्चन पांडे को फरहाद सामजी डायरेक्ट और साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। यह 2014 में आयी हिट तमिल फिल्म ‘वीरम’ की रीमेक है वीरम में सुपरस्टार अजित कुमार और तमन्नाह भाटिया मुख्य भूमिकाओं में थे । डब संस्करण के रिलीज़ होने के बावजूद, फिल्म को 2017 में तेलुगु में ‘कटमरायुडु’ जिसमें पवन कल्याण , श्रुति हसन मुख्य भूमिकाओं में है । और कन्नड़ में ओडिशा के रूप में रीमेक किया गया था ।
अगर आप ओरिजिनल फिल्म देखना चाहते हैं वह भी हिंदी में तो यह फिल्म हिंदी में वीरम द पावर मैन गोल्डमाइन टेलिफिल्म्स के युटुब चैनल पर अवेलेबल है ।
आपको बता दें अक्षय ने स्कॉटलैंड में ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग करने के बाद अक्षय कुमार ने सिटी स्टूडियो में पृथ्वीराज के शूट को फिर से शुरू कर दिया है और साल खत्म होने से पहले वे ‘अंतरंगी रे’ की शूटिंग को भी कम्प्लीट करेंगे ।