प्रतापपुर / विकास खंड मुख्यालय के करीब अमनदोन मे आज कल अवैध प्लाटीग कर जमीन बेचने का खेल जबरदस्त चल रहा है कुछ रसूखदार लोग आदीवासी वर्ग के लोगों के जमीनो को ओने पौने दामों मे खरीद कर अवैध पलाटीग कर बेच रहे है इसमे राजस्व विभाग के कई कर्मचारियों की भी मिलीभगत भी सुनने मे आ रही है
रजिस्टारी कार्यालय मे भी जुगाड़ के बहाने कई शासकीय पटेदार की भुमि की खरीदी ब्रिक्री चल रहा है बात करे यहाँ के उप पंजीयक कार्यालय का तो कार्यालय तो खुल गया है लेकिन यहां भी कर्मचारियों की कमी ही है एक प्रभारी रजिस्टार और एक भृत्य के भरोसे कार्यालय चल रहा है प्रभारी रजिस्टार भी जमकर कमीशन खोरी कर रहे एक रजिस्टी मे 3000-5000 फिक्स हो गया है कार्यालय मे बिचौलियों के हाथो काम कराया जाता है