गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बारिश से बढ़ी ठंड, फसलों और महुआ को हुआ नुकसान, 20 मार्च तक ऐसे ही रहेगा मौसम का मिजाज…
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले में येलो अलर्ट के बीच बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को जहां एक ओर गर्मी से राहत दिलायी है। वहीं, दूसरी ओर बेमौसम बारिश फसलों के लिए आफत साबित हो रही है। खेती के साथ-साथ महुआ संग्रह में भी लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबित 20 मार्च तक ऐसा मौसम रहने का अनुमान है।
See Also: छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,घने बादल के साथ रायपुर में हो रही वर्षा…
एक तरफ जहां मार्च के महीने में पढ़ रही चिलचिलाती धूप एवं गर्मी से निजात मिली है। तो वहीं लगातार चले तूफान ने सब्जी उत्पादकों को भारी नुकसान पहुंचाया है। गर्मी के मौसम में जहां तापमान 35 डिग्री पहुंच गया था। वहीं अब तेज हवाओं के साथ गरज एवं चमक के साथ हुई बारिश से तापमान में लगभग पांच डिग्री की गिरावट ला दी है।न्यूनतम तापमान में भी तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग में 17 मार्च से 20 मार्च तक की वार्निंग जारी की थी। जिसमें ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया था। वहीं, 8 जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है कल एक दिन में ही 33 मिलीमीटर बारिश मौसम विभाग ने दर्ज की है।
See Also: बांसकोट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणाएं
कल दोपहर बाद बदला मौसम देर रात तक जारी रहा दोपहर बाद से शुरू हुई बारिश देर रात तक रुक-रुक कर होती रही। इसके साथ ही इस दौरान लगातार तेज हवाओं के साथ गरज एवं चमक दिखाई दी। बदले मौसम का असर महुआ संग्रह को पर बड़े पैमाने पर देखा जा रहा है। बारिश एवं तूफान की वजह से महुआ की फसल को खासा नुकसान हुआ है। किसान सुन्ना सिंह और साहस राम का कहना है कि लगभग 15 दिनों तक गिरने वाला महुआ की फसल अब बमुश्किल एक-दो दिन ही और गिरेगी।
बता दें कि, फसल संग्रह कर आदिवासी अपने साल भर के नमक तेल के साथ जरूरी खर्च के लिए पैसा जुटा लेते हैं। जिससे हुआ नुकसान आदिवासी वर्ग के लिए बड़ा नुकसान है। वहीं, सब्जी उत्पादकों के लिए भी यह मौसम नुकसान भरा रहा है। हालांकि ओले नहीं गिरने से सब्जियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन, लगातार चले तूफान ने टमाटर एवं सब्जी उत्पादकों को काफी नुकसान पहुंचाया है।
ख़बरें और भी…
- IND vs SA रायपुर ODI: स्टेडियम में महंगा पड़ेगा स्नैक्स! बिरयानी 150 और बर्गर 80 रुपए, जानें पूरी रेट लिस्ट…
- Amit Baghel जल्द करेंगे सरेंडर! Underground Interview में बोले– ‘नयायालय पर भरोसा, छत्तीसगढ़ नहीं छोड़ूंगा…
- Bilaspur News: रेप पीड़िता नाबालिग को मिली राहत, हाईकोर्ट ने 21 सप्ताह के गर्भपात की अनुमति दी — कहा, ‘अनचाहा गर्भ जारी रखना उसके शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य के अधिकार का उल्लंघन’…
- IND vs SA Raipur Match: पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक व पार्किंग प्लान, स्टेडियम में कई वस्तुओं पर रहेगा प्रतिबंध — देखें पूरा रूट…
- CG Weather Update : दितवाह तूफान हुआ कमजोर, बस्तर समेत दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन हल्की बारिश के आसार…






