CG NEWS: इस स्कूल के छात्र दिन-ब-दिन हो रहे हैं बेहोश, पानी की अव्यवस्था को लेकर..

सूरजपुर-अभी कुछ दिन पहले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ओड़गी में पानी की अव्यवस्था को लेकर छात्रावास अधीक्षक रामबिलास तिर्की मीडिया छाए हुए थे। पानी की अव्यवस्था को लेकर मीडिया के माध्यम से प्रमुखता से उजागर किया गया था। इसकी सूचना भी उच्च अधिकारियों को दिया गया था, लेकिन गंभीरता नहीं दिखाई गई। परिणाम सामने है। वहां रहने वाले बच्चे एकाएक बेहोश हो रहें हैं। (due to water scarcity)
प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 14 दिसंबर 2022 को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ओड़गी में रहने वाला छात्र अंतरिक्ष पैकरा स्कूल समय पर एकाएक बेहोश हो गया आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी ले जाया गया जिसकी स्वास्थ्य को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर किया गया वहीं 15 दिसंबर 2022 को भी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ओड़गी का ही छात्र हंसराज सिंह बेहोश हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। ऐसे में स्पष्ट होता है कि छात्रावास अधीक्षक व अधिकारी कर्मचारियों की घोर लापरवाही है। बच्चों की बेहोश होने की सूचना पर अस्पताल में तत्काल भाजपा ओड़गी मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी पहुंचे और बच्चों का हाल चाल जाना।
कुछ दिन पहले पानी की अव्यवस्था और अब बच्चे हो रहें बेहोश
ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी का कहना है कि अभी कुछ दिन पहले ही एकलव्य आदर्श आवासीय ओड़गी में पानी अव्यवस्था का समस्या उजागर हुआ था और अभी दिन प्रतिदिन यहां रहने वाले बच्चे एकाएक बेहोश हो रहें क्या अब तक निगरानी की कोई व्यवस्था लागू नहीं है? यदि हैं तो फिर यह घटना क्यों हुई? दरअसल, यह घोर उदासीनता और उत्तरदायित्व की उपेक्षा से उपजा प्रकरण है। अभिभावक अपने बच्चों को बड़ी आशाओं और विश्वास के साथ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (छात्रावासों) में भेजते हैं। (due to water scarcity)
READ ALSO-क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी रायपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार…

ओड़गी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पोषक युक्त भोजन न मिलना और पानी की अव्यवस्था छात्रावास अधीक्षक की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। छात्रावास में बड़ी संख्या में आदिवासी छात्र रहते हैं। ऐसे में यह उत्तरदायित्व और भी अधिक बढ़ जाता है कि वहां मिलने वाला भोजन और पानी पूरी तरह से शुद्ध हो। इसमें किसी भी तरह की उपेक्षा भारी पड़ सकती है । जिसका खामियाजा यहां रहने वाले बच्चे भुगत रहे हैं। आखिर क्यों?
तत्काल कार्यवाही कर व्यवस्था सुधारने की मांग
मंडल अध्यक्ष के द्वारा इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है। उन्होंने तत्काल छात्रावास अधीक्षक पर कार्यवाही कराते हुए व्यवस्था सुधारने की मांग की है। अन्यथा व्यवस्था नहीं सुधारने पर उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।
- बारिश से बेहाल Raipur: जलभराव, गंदगी और बीमारी के बीच गायब हैं जिम्मेदार, सात दिन से नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी लापता! – 70 वार्डों की जनता पूछ रही है, आखिर कब जागेगी नींद में सोई व्यवस्था?
- CG Monsoon Update: मौसम विभाग ने किया रायपुर समेत 3 संभागों में भारी बारिश की अलर्ट जारी, जाने शहरों का तापमान…
- CG Crime: बेखौफ हुए चोर ले उड़े पुलिस थाना से ही लैपटॉप, पुलिस ही नहीं कर पा रही अपनी सुरक्षा…
- CG Police Transfer: 2 थाना प्रभारी समेत 11 निरीक्षक और उप निरीक्षक का तबादला, SSP ने जारी की सूची, पढ़े पूरी खबर…
- कपासदा गांव में संकट का साया: आंखों में जलन, सांसों में धुआं, जिम्मेदार कौन?