अभियंता सम्मान समारोह
कनिष्का फाउन्डेशन छत्तीसगढ़ द्वारा
अभियंता दिवस 15 सितम्बर 2021 के अवसर पर अल्फा कोचिंग के डायरेक्टर इंजीनियर श्री अतुल पांडे जी,आर्किटेक्ट कु. प्रेक्षा राठी जी एवं कार्यपालन अभियंता श्री ए. डी. दानी को साल , श्रीफल एवम मोमेन्टो से सम्मानित किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुवे अध्यक्ष खुशबू शर्मा ने कहा कि महान अभियंता विश्वेशरीया के पद चिन्हों में चलकर आज के हमारे अभियन्ता लोग भारत के नवनिर्माण में मुख्य योगदान दे रहे हैं
हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि कुछ इसी प्रकार के अभियंताओं को आज हमारी संस्था सम्मानित कर रही है
इस सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से खुशबू शर्मा,सचिव,करिश्मा शुक्ला सपना सोनी,गुंजा शर्मा,सहसचिव सीमा कटनकर,प्रीति यादव,प्रभा साहू,शिफा सोनम,शिवम दुबे,देवकी साहू,विशेष रूप से उपस्थित थे
उपरोक्त जानकारी सचिव सचिव करिश्मा शुक्ला ने प्रदान की है