अजीबो -गरीब मामला मुर्दे भी खा रहे हैं चावल प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम बोंगा का है मामला।

प्रतापपुर /गरीबों के जीवन से जुड़े राशन के गबन का अत्यंत ही शर्मनाक घटना सामने आया है जिसमे मृत्यु हो चुके लोगों के नाम से आ रहे राशन का उठाव सेल्समेन कर रहा है
मामला ग्राम पंचायत बोंगा का है। जहां उचित मूल्य दुकान का संचालन ग्राम पंचायत बोंगा( सरपंच) के द्वारा किया जाता है जहां अनेक ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी मृत्यु 1 से 2 वर्ष पूर्व ही हो चुकी है किंतु व्यक्ति का नाम राशन कार्ड से कटने के बजाय मृतक के हिस्से का भी चावल का उठाओ लगातार संचालक के द्वारा किया जा रहा है तथा राशन का गबन किया जा रहा है इनमे . खिरोधर – मृत्यु दिनांक 4/10 /2020. कैलाशो मृत्यु दिनांक 21 /3/2021 रामप्रसाद मृत्यु दिनांक 19 /3 /2021 नमिता मृत्यु दिनांक 8/9 /2021और सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन व्यक्तियों की मृत्यु पश्चात मृत्यु प्रमाण पत्र भी ग्राम पंचायत बोंगा( सरपंच /सचिव )द्वारा.ही जारी किया गया है..
उक्त मामले की शिकायत ग्राम पंचायत बोंगा के निवासियों ने कलेक्टर जनदर्शन में दिनांक 24/11 /2021 को किया जहां कलेक्टर सूरजपुर द्वारा मामले की त्वरित जांच करने तथा दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है ज्ञात हो की ऐ बोगा पंचायत वही पंचायत है जो एक विधवा महीला के पैसा गबन के मामले मे प्रशासन सरपंच सचिव दोनों को निलबिंत कर दिया है अभी एक मामला थमा नही की ऐ चावल गबन का मामला सामने आ गया हे अब देखना है जिला प्रशासन कया कार्यवाही करती है वही इस संबंध मे जिला खादय अधिकारी विजय करन से बात करने व उनका पक्ष जानने उनसे संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने काल रिसिव नही किया