अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, एवं छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों एवं संभाग व ज़िला अध्यक्षों की ऑनलाइन के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्लजी ने बैठक लिया गया । इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिया गया
1,संगठन को मज़बूत करने पर चर्चा
2.शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
3.सभी ज़िलों में उपभोक्ता क्लब का गठन
4.सभी ज़िलों में उपभोक्ता मित्र का गठन
5.ग्रामीण क्षेत्रों तक उपभोक्ता आंदोलन की पहुँच
6.प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन
7.उपभोक्ता E-हैंड्बुक का प्रकाशन
8.उपभोक्ता पंप्लेट का अधिक से अधिक प्रकाशन
9.सदस्यता अभियान
10.प्रकाशन समिति का गठन
11.फंड कलेक्शन समिति का गठन
12.प्रोजेक्ट समिति का गठन
13.उपभोक्ता न्यायलय में प्रकरण दायर करने के सम्बन्ध में ।
इस बैठक में भारत के सभी राज्यो के 130 पदाधिकारीयो ने लिया भाग इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ल राष्ट्रीय महासचिव शशि श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन कुमार पर्वत छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष शैलेश चौधरी प्रदेश महामंत्री कुलेश वर्मा संभागीय अध्यक्ष घनस्याम सिंध्या छत्तीसगढ़ महिला विंग अध्यक्ष मालिनी छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी बी. के. पाण्डेय
प्रदेश सचिव टिकेन्द्र कुमार साहू , प्रदेश प्रवक्ता रामकुमार साहू, रायपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र जांगड़े । महासमुंंद जिला अध्यक्ष रविन्द्रर सोनी बालोद जिला अध्यक्ष एम आर पाटिल कोरबा जिला अध्यक्ष पांडये जी । और छत्तीसगढ़़ गढ़ के अन्य पदाधिकारी सामिल रहे।